नई दिल्ली:
हर किसी को अपने काम के दौरान और ऑफिस में प्रोफेशनल एटीट्यूड बनाए रखना चाहिए, लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब हमें पता तक नहीं चलता कि कब हमारा बर्ताव धीरे-धीरे अनप्रोफेशनल हो जाता है. इसका हमारे काम पर हमेशा बुरा असर ही पड़ता है और लोगों में भी हमारी इमेज खराब होती है. ऐसे में हमेशा उन बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए जोकि हमें अनप्रोफेशनल बनाती है. अगर खुद को प्रोफेशनल दिखाना है और करना है बॉस को इम्प्रेस, तो ये टिप्स...
कभी न दिखाएं आलसपन
ऑफिस में अच्छी छवि चाहते हैं तो अपने काम को लेकर कभी आलस न दिखाए. दिया हुआ काम हमेशा जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप दिया हुआ काम सही ढंग से और जल्द पूरा कर लेते हैं तो इससे आपका बॉस भी काफी इम्प्रेस होता है.
देरी से आना
अगर आपके अंदर पंक्चुआलटी नहीं है तो आप कोई भी काम समय रहते खत्म नहीं कर सकते. समय पर ऑफिस न पहुंचना एक बुरी आदत है, जिसे जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए. आपके प्रोफेशनल एटीट्यूड की राह में पंक्चुआलटी एक बड़ा रोड़ा साबित होगी.
व्यवस्थित
हर काम व्यवस्थित ढंग से करना बेहद जरूरी है. इससे आपकी ऑफिशियल और पर्सनल लाइफ सही ढंग से चलती है. जो व्यक्ति व्यवस्थित नहीं होता है उसे हमेशा अनप्रोफेशनल लोगों की श्रेणी में रखा जाता है. इसलिए काम को लेकर व्यवस्थित रहना बेहद आवश्यक है.
सिक्रेट
हर किसी लाइफ में कुछ न कुछ सिक्रेट्स जरूर होते हैं, लेकिन ऑफिस में अपने सिक्रेट को सिक्रेट रखना ही सही होता है. अगर आप किसी भी चीज को लेकर सिक्रेसी नहीं रखते हैं, तो इससे आपका इम्प्रैशन खराब पड़ता है और आपके साथी भी आप पर कम भरोसा करने लगते हैं.
चीटिंग और झूठ
काम को लेकर चीटिंग करने वाले और झूठ बोलने वाले लोगों से ऑफिस में हर कोई दूरी बनाकर रखता है. ऐसे में हमेशा अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए, क्योंकि आपकी ईमानदारी एक न एक दिन आपको आपका इनाम जरूर देगी. अगर आप प्रोफेशनलिज्म चाहते हैं तो हमेशा इस बुरी आदत से बचने की कोशिश करें.
कभी न दिखाएं आलसपन
ऑफिस में अच्छी छवि चाहते हैं तो अपने काम को लेकर कभी आलस न दिखाए. दिया हुआ काम हमेशा जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप दिया हुआ काम सही ढंग से और जल्द पूरा कर लेते हैं तो इससे आपका बॉस भी काफी इम्प्रेस होता है.
देरी से आना
अगर आपके अंदर पंक्चुआलटी नहीं है तो आप कोई भी काम समय रहते खत्म नहीं कर सकते. समय पर ऑफिस न पहुंचना एक बुरी आदत है, जिसे जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए. आपके प्रोफेशनल एटीट्यूड की राह में पंक्चुआलटी एक बड़ा रोड़ा साबित होगी.
व्यवस्थित
हर काम व्यवस्थित ढंग से करना बेहद जरूरी है. इससे आपकी ऑफिशियल और पर्सनल लाइफ सही ढंग से चलती है. जो व्यक्ति व्यवस्थित नहीं होता है उसे हमेशा अनप्रोफेशनल लोगों की श्रेणी में रखा जाता है. इसलिए काम को लेकर व्यवस्थित रहना बेहद आवश्यक है.
सिक्रेट
हर किसी लाइफ में कुछ न कुछ सिक्रेट्स जरूर होते हैं, लेकिन ऑफिस में अपने सिक्रेट को सिक्रेट रखना ही सही होता है. अगर आप किसी भी चीज को लेकर सिक्रेसी नहीं रखते हैं, तो इससे आपका इम्प्रैशन खराब पड़ता है और आपके साथी भी आप पर कम भरोसा करने लगते हैं.
चीटिंग और झूठ
काम को लेकर चीटिंग करने वाले और झूठ बोलने वाले लोगों से ऑफिस में हर कोई दूरी बनाकर रखता है. ऐसे में हमेशा अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए, क्योंकि आपकी ईमानदारी एक न एक दिन आपको आपका इनाम जरूर देगी. अगर आप प्रोफेशनलिज्म चाहते हैं तो हमेशा इस बुरी आदत से बचने की कोशिश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Professional, Office, Office Work, Professional At Work, Tips, Tips And Tricks, नौकरी, Unprofessional, Career Tips, Job Tips, Job, Boss, Work Culture, Work Culture In Office, Professional Network, प्रोफेशन, जॉब, जॉब टिप्स, टिप्स