विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2017

VITEEE 2017: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने जारी किया रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

VITEEE 2017: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने जारी किया रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक
नई दिल्‍ली: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जाम (वीआईटीईई) 2017 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट ने वीआईटी का एंट्रेंस एग्‍जाम दिया है वो इंस्‍टीट्यूट की वेबसाइट से रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्‍टूडेंट्स वेबसाइट पर मेरिट लिस्‍ट, ऑल इंडिया रैंक लिस्‍ट और स्‍कोर कार्ड भी देख सकते हैं. वीआईटी 5 अप्रैल से 16 अप्रैल 2017 के बीच एंट्रेंस का आयोजन किया था. वीआईटीईईई का आयोजन वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक के एडमिशन के लिए किया जाता है.

इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर चेक करें वीआईटीईईई का रिजल्‍ट
1. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.vit.ac.in) पर जाएं.
2. वेबसाइट के होम पेज पर VITEEE - 2017 - Results टैब पर क्‍लिक करें.
3. इसके बाद अप्‍लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्‍चा डालकर सब्‍मिट करें.
4. इसके बाद रिजल्‍ट, स्‍कोर कार्ड, मेरिट लिट और रैंक लिस्‍ट देखें.
vit vellore


(नोट: हेवी ट्रैफिक के कारण वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ऑफिशियल वेबसाइट कभी-कभी बंद हो जाती है. इसलिए रिजल्‍ट चेक करते समय इस बात का ध्‍यान रखें.)

वीआईटीईई का एग्‍जाम
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा पीसीएमई (फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री, मैथ और इंग्‍लिश) और पीसीबीई (फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री, बायोलॉजी और इंग्‍लिश) एग्‍जाम का आयोजन किया जाता है. पीसीएमई एग्‍जाम को देने वाले स्‍टेडेंट्स बीटेक के सभी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. पीसीबीई एग्‍जाम देने वाले स्‍टूडेंट बीटेक बायो मेडिकल इंजीनियरिंग, बीटेक बायोटेक्‍नोलॉजी और बीटेक कंप्‍यूटर सांइंस और बीटेक बायोइंफॉर्मेशन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
VIT, VITEEE, VITEEE 2017, VITEEE 2017 Result, VITEEE Result, VITEEE Result 2017, वीआईटी, वीआईटी यूनिवर्सिटी, वीआईटीईई, वीआईटीईई 2017, वीआईटीईई 2017 रिजल्‍ट, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com