नई दिल्ली:
रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कॉन्ट्रेक्ट पर तकनीकी कर्मियों के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जून, 2016 है। पद और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है -
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (हरियाणा) - 5 पद
शेक्षणिक योग्यताः 3 साल का इंजीनियरिंग डिपलोमा या फिर बीई/इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.टेक/टेलीकम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम/कंप्यूटर साइंस होना अनिवार्य है।
वेतनः सालाना सीटीसी 2.23 लाख रुपये
अनुभवः कम से कम एक साल
हेल्प डेस्ट सपोर्ट इंजीनियर L2/VC इंजीनियर/ डिस्ट्रिक्ट टेक्निशियंस (हरियाणा) - 16 पद
शेक्षणिक योग्यताः इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन में आईटीआई से दो वर्षीय कोर्स का सर्टिफिकेट
वेतनः सालाना सीटीसी 1.06 लाख रुपये
अनुभवः 1 से 3 साल
कितने समय के लिए है कॉन्ट्रेक्ट
उम्मीदवारों को सितंबर, 2018 तक कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर रखा जाएगा, जिसकी अवधि जरूरत पड़ने पर आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र, सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां व 300 रुपये (एससी/एसएटी के लिए 150 रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट इस पते पर भेजना होगा- Regional General Manager, RailTel Corporation of India Limited, 6th Floor, Tower-III, Delhi Technology Park, Shastri Park, Delhi -110053
डिमांड ड्राफ्ट ‘RailTel Corporation of India Limited’ के फेवर में और दिल्ली में पेयबल होगा।
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (हरियाणा) - 5 पद
शेक्षणिक योग्यताः 3 साल का इंजीनियरिंग डिपलोमा या फिर बीई/इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.टेक/टेलीकम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम/कंप्यूटर साइंस होना अनिवार्य है।
वेतनः सालाना सीटीसी 2.23 लाख रुपये
अनुभवः कम से कम एक साल
हेल्प डेस्ट सपोर्ट इंजीनियर L2/VC इंजीनियर/ डिस्ट्रिक्ट टेक्निशियंस (हरियाणा) - 16 पद
शेक्षणिक योग्यताः इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन में आईटीआई से दो वर्षीय कोर्स का सर्टिफिकेट
वेतनः सालाना सीटीसी 1.06 लाख रुपये
अनुभवः 1 से 3 साल
कितने समय के लिए है कॉन्ट्रेक्ट
उम्मीदवारों को सितंबर, 2018 तक कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर रखा जाएगा, जिसकी अवधि जरूरत पड़ने पर आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र, सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां व 300 रुपये (एससी/एसएटी के लिए 150 रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट इस पते पर भेजना होगा- Regional General Manager, RailTel Corporation of India Limited, 6th Floor, Tower-III, Delhi Technology Park, Shastri Park, Delhi -110053
डिमांड ड्राफ्ट ‘RailTel Corporation of India Limited’ के फेवर में और दिल्ली में पेयबल होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं