विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2020

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग ने जारी की SOP

उत्तराखंड में 15 दिसंबर (15 December) से कॉलेज और विश्वविद्यालय एक बार फिर से खोले जाएंगे.

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग ने जारी की SOP
उत्तराखंड में कल से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय.
Education Result
नई दिल्ली:

उत्तराखंड में 15 दिसंबर (15 December) से कॉलेज और विश्वविद्यालय एक बार फिर से खोले जाएंगे. राज्य सरकार ने कोविड -19 महामारी के मद्देनजर करीब 10 महीने तक बंद रखने के बाद राज्य में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने के फैसले के साथ मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) की एक लिस्ट भी जारी कर दी है. 

15 दिसंबर से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का निर्णय कैबिनेट की बैठक के बाद लिया गया, जिसके बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ओम प्रकाश (Uttarakhand Education Department Chief Secretary Om Prakash) ने एसओपी (SOP) भी जारी की.

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, ओम प्रकाश ने छात्रों को आरटी-पीसीआर  (RT-PCR) टेस्ट कराने के लिए कहा है. इसके अलावा छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने के लिए अपने माता-पिता की लिखित सहमति भी अनिवार्य रूप से दिखानी होगी.

कॉलेजों को 50% की क्षमता के साथ खोला जाएगा और प्रैक्टिकल परीक्षाओं वाले पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. थ्योरी सब्जेक्ट की कक्षाएं ऑनलाइन ही चलती रहेंगी.

कॉलेजों को यह भी सलाह दी गई है कि वे कक्षा और लेबोरेटरी के अंदर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विभिन्न शिफ्टों और छोटे बैचों में कक्षाएं संचालित करें. 

उत्तराखंड के अलावा हरियाणा, पुणे, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित कई राज्य अब प्रैक्टिकल सेशन आयोजित करने के लिए अपने शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की योजना बना रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: