विज्ञापन
This Article is From May 30, 2017

Uttarakhand UBSE UK Board Class 10, 12 results 2017: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किए नतीजे

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा 10वीं-12वीं के छात्र examresults.net पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. विद्यार्थी अन्य जानकारी के लिए 05947-254275 पर कॉल कर सकते हैं या secy-ubse-uk@nic.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.

Uttarakhand UBSE UK Board Class 10, 12 results 2017: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किए नतीजे
Uttarakhand UBSE UK Board Class 10th, 12th results 2017 का ऐलान
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. 

रुद्रप्रयाग की आयशा गोरी ने उत्तराखंड हाईस्कूल टॉप किया है. इंटर में आदित्य घिल्डियाल, एसवीएमआईटी गंगनाली, श्रीनगर पौड़ी ने टॉप किया.

10वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. 10वीं 78 प्रतिशत लड़किया पास हुई हैं जबकि 68 प्रतिशत लड़के.

उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर्स को राज्य सरकार सम्मानित करेगी. पिथौरागढ़ का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा है. यहां 88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

इस साल तकरीबन 2 लाख 80 हजार छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा् लिया, जिसमें से रेगुलर छात्र 148,230 थे, जबकि 5,584 प्राइवेट छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए. 12वीं की परीक्षा में तकरीबन 1,25,087 रेगुलर छात्रों और 8,330 प्राइवेट छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं
फिर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नम्‍बर व अन्य जानकारी डालें
सब्मिट का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट सेव कर लें. 

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा 10वीं-12वीं के छात्र examresults.net पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. विद्यार्थी अन्य जानकारी के लिए 05947-254275 पर कॉल कर सकते हैं या secy-ubse-uk@nic.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं. बोर्ड की स्थापना 2001 में हुई. हाईस्कूल सर्टिफिकेट (HSC) 10वीं और हायर सेकेंडरी एजुकेशन (HSC) 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है. 

रिजल्ट घोषणा के तुरंत बाद री-चेकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com