विज्ञापन
This Article is From May 17, 2021

UP Board 2021: जानें- क्या रद्द होगी 10वी-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों की है ये मांग

Uttar Pradesh Class 10, 12 Exams 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कोविड -19 मामलों में अचानक वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर छात्र मांग कर रहे हैं कि परीक्षा रद्द की जाए, लेकिन अभी तक रद्द करने पर किसी निर्णय की घोषणा नहीं की गई है. इसलिए, अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है.

UP Board 2021: जानें- क्या रद्द होगी 10वी-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं,  छात्रों की है ये मांग
नई दिल्ली:

Uttar Pradesh Class 10, 12 Exams 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं  की परीक्षाएं कोविड -19 मामलों में अचानक वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर छात्र मांग कर रहे हैं कि परीक्षा रद्द की जाए, लेकिन अभी तक रद्द करने पर किसी निर्णय की घोषणा नहीं की गई है. इसलिए, अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है.

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पहले 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली थीं. बोर्ड ने पहले परीक्षा की तारीखों को संशोधित किया था और इसे 8 मई से आयोजित करने का फैसला किया था. वहीं 16 अप्रैल को, कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण, यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा पूरी तरह से स्थगित कर दी गई थी.

UPMSP कक्षा 10, 12 की परीक्षा स्थगित करते हुए, UPMSP ने कहा कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं  की परीक्षाएं 20 मई के बाद होंगी और मई के पहले सप्ताह में नई समय सारिणी तय की जाएगी. हालांकि अभी किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

 परीक्षा पर निर्णय मई के पहले सप्ताह में लिया जाएगा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,
“कोरोनावायरस फैलने के मद्देनजर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की 8 मई से प्रस्तावित परीक्षाएं 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं और विश्वविद्यालय, कॉलेज की परीक्षाएं 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं."

UPMSP कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 उम्मीदवारों ने आवेदन कराया है. कुल आवेदन में से, 29,94,312 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा और 26,09,501 कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com