विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2018

UPTET के लिए अब 9 अक्टूबर तक भर सकते हैं रजिस्ट्रेशन फीस

यूपीटीईटी (UPTET 2018) के लिए उम्मीदवार अब 9 अक्टूबर शाम 6 बजे तक आवेदन फीस भर सकते हैं. बिना आवेदन फीस भरे आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी. 

UPTET के लिए अब 9 अक्टूबर तक भर सकते हैं रजिस्ट्रेशन फीस
UPTET 2018: उम्मीवार 6 बजे तक आवेदन फीस भर सकते हैं.
नई दिल्ली: यूपीटीईटी (UPTET 2018) के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस भरने में परेशानी हो रही है. फीस भरने का लिंक काम नहीं कर रहा है, ऐसे में उम्मीदवार आवेदन फीस नहीं भर पा रहे हैं. आयोग ने उम्मीदवारों को हुई असुविधा को देखते हुए आवेदन फीस भरने की तारीख 1 दिन बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 9 अक्टूबर शाम 6 बजे तक आवेदन फीस भर सकते हैं. बिना आवेदन फीस (UPTET Application Fee) भरे आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी. सचिव,परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश,इलाहाबाद की वेबसाइट पर दिए गए सभी नंबर काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीदवार आयोग से संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं. सचिव,परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर दिए गए सभी नंबर गलत बता रहे हैं. 
 

ऐसे भरे UPTET 2018 की आवेदन फीस
स्टेप 1:
 जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन (UPTET Registration) करा लिया है और आवेदन फीस भरनी है, वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx
स्टेप 2: अब अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि डालकर Proceed To Submit Fee पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर  डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग में से कोई एक पेमेंट ऑप्शन चुने.
स्टेप 4: अब आप अपनी पेमेंट कर लें.

अन्य खबरें
यूपीटेट के लिए डायरेक्ट लिंक से 6 बजे तक ऐसे भरें आवेदन फीस
JEE Main Exam 2019: एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे सही करें गलतियां, जानिए परीक्षा की तिथि और केंद्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UPTET 2018, UPTET, यूपीटीईटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com