विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने के लिए दीजिए UPTET 2016, 24 अक्टूबर तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने के लिए दीजिए UPTET 2016, 24 अक्टूबर तक करें आवेदन
यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्‍तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (UPTET) 2016 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जो कि 24 अक्टूबर, 2016 तक चलेंगे.  परीक्षा दो शिफ्ट में 19 दिसंबर को कराई जाएगी.

यूपी के सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने के लिए ये परीक्षा देना अनिवार्य है. सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए अध्यापकों के चयन को लेकर यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है.

सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर नंबर-एक देना होता है जबकि कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए पेपर नंबर- दो देना होता है.

परीक्षा का आंसर-की 27 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. आंसर-की को लेकर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर होगी. रिजल्ट घोषित होने की संभावित तिथि 28 फरवरी, 2017 है.

आवेदन करने व और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com