विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2018

UPSSSC Tubewell Operator Exam: नलकूप चालक पेपर लीक मामले में STF ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चनय आयोग द्वारा आज आयोजित होने वाली नलकूप चालक की परीक्षा (UPSSSC Tubewell Operator Exam) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

UPSSSC Tubewell Operator Exam: नलकूप चालक पेपर लीक मामले में STF ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
UPSSSC Exam: परीक्षा 394 केंद्रों पर होने वाली थी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चनय आयोग (UPSSSC) द्वारा आज आयोजित होने वाली नलकूप चालक की परीक्षा (UPSSSC Tubewell Operator Exam) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ (STF) ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये,  मोबाइल फ़ोन और कुछ दस्तावेज  बरामद हुए हैं. पेपर लीक (UPSSSC Tubewell Operator Paper Leak) होने के बाद आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा (UPSSSC Exam) स्थगित होने के चलते उम्मीदवारों में आक्रोश है. आयोग (UPSSSC) ने कहा कि परीक्षा की दूसरी तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. गौरतलब है कि नलकूप ऑपरेटर्स (Tubewell Operator) के लिए होने वाली परीक्षा राज्य के आठ जिलों में होने वाली थी. करीब 3210 पदों के लिए यह परीक्षा होनी है. जैसे ही पेपर लीक होने की खबर सामने आई, प्रशासनिक अमलों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में यूपीएसएसएसी ने इस परीक्षा को टालने का फैसला किया. 

उत्तर प्रदेश: ट्यूब वेल ऑपरेटर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, UPSSSC ने परीक्षा स्थगित की

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा आठ जिलों के 394 केंद्रों पर होने वाली थी, जिनमें आगरा, बरेली, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और मेरठ के केंद्र शामिल हैं. 

VIDEO: प्राइम टाइम : सरकार को नौकरों की कितनी चिंता?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com