विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

UPSSSC के नए चेयरमैन बने चंद्र भूषण पालिवाल

चेयरमैन के साथ-साथ उनकी टीम का भी हुआ चयन

UPSSSC के नए चेयरमैन बने चंद्र भूषण पालिवाल
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने अपने नए चेयरमैन के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही कमिशन ने उनके साथ काम करने वाले कुछ अन्य सदस्यों के नामों की भी घोषणा की है. चंद्र भूषण पालिवाल यूपीएसएसएससी के नए चेयरमैन होंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी में रिकवरी एजेंट ने कर्जदार किसान को ट्रैक्टर से कुचला

उनकी टीम में हरिदेव राव, सीमा रानी, ओंकार प्रसाद मिश्रा, अरुण कुमार सिन्हा और अशोक अग्रवाल होंगे. कमिशन के चेयरमैन की नियुक्ति का मुख्य मकसद विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करना है. गौरतलब है कि यूपी सरकार ने ग्रुप सी और डी में बड़े स्तर पर नौकरियां निकाली हैं.

VIDEO: लोन रिकवरी के लिए किसान की हत्या


चेयरमैन और उनके सदस्यों के नियुक्त होने के बाद अब इन भर्तियों को करने में आसानी होगी. दरअसल, राज्य में पदों पर नियुक्ति के लिए चेयरमैन और उनके सदस्यों की सहमति लेना जरूरी होता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com