विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2019

UPSEE Result 2019: प्रवेश परीक्षा यूपीएसईई 2019 का रिजल्ट घोषित, B-Tech में प्रशांत मिश्र ने किया टॉप

UPSEE Result 2019: डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Abdul Kalam Technical University) द्वारा कराई जानी वाली प्रवेश परीक्षा यूपीएसईई 2019 (UPSEE Result 2019) का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

UPSEE Result 2019: प्रवेश परीक्षा यूपीएसईई 2019 का रिजल्ट घोषित, B-Tech में प्रशांत मिश्र ने किया टॉप
UPSEE Result 2019: प्रवेश परीक्षा यूपीएसईई 2019 का रिजल्ट घोषित.

UPSEE Result 2019: डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Abdul Kalam Technical University) द्वारा कराई जानी वाली प्रवेश परीक्षा यूपीएसईई 2019 (UPSEE Result 2019) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार 89.50 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. अभ्यर्थी वेबसाइट www.upsee.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपी में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी व आर्किटेक्चर कॉलेजों में प्रवेश के लिए ये परीक्षा होती है. प्रवेश परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में घोषित किया गया. परीक्षा में 150145 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें लगभग 134377 अभ्यर्थी सफल रहे. 

सपना देखा 'हवा में उड़ने' का, शादी की शर्त से निकलकर वह बन गई आईएएस

बीटेक में प्रशांत मिश्रा (Prashant Mishra) टॉप पर
सफल अभ्यर्थियों में 37612 महिलाएं, 96762 पुरुष और 3 ट्रांसजेंडर के अभ्यर्थी शामिल हैं. बीटेक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में गाजियाबाद के प्रशांत मिश्रा टॉप पर रहे. गाजियाबाद के अरविंद अग्रवाल दूसरे स्थान पर और फरीदाबाज के धैर्य गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे. 

दिल्‍ली सरकार की नई पहल, 10वीं और 12वीं बोर्ड के बच्‍चों को दी जाएगी स्‍पेशल कोचिंग

बीफार्म में मोहम्मद शोएब ने किया टॉप
बीफार्म पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में सुल्तानपुर के मोहम्मद शोएब टॉप पर, आगरा की शिवांगी दूसरे और पीलीभीत के मोहित कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे. 

बीआर्क में सैषा मोंगा ने किया टॉप
बीआर्क पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में दिल्ली की सैषा मोंगा पहले स्थान पर, हापुड़ के विदित सिंघल दूसरे और देहरादून के अनुस खान तीसरे स्थान पर रहे. 

NTA UGC NET Admit Card 2019: जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां एक क्लिक में करें डाउनलोड

एमबीएस में संदीप सिंह बने टॉपर
एमबीएस की प्रवेश परीक्षा में झांसी के संदीप सिंह पहले स्थान पर, मथुरा के पियूष सिंघर दूसरे और सीतापुर के पवित्र रस्तोगी तीसरे स्थान पर रहे. 

एमसीए में अंकुर दुबे रहे पहले स्थान पर
एमसीए की प्रवेश परीक्षा में वाराणसी के अंकुर दुबे पहले स्थान पर, लखनऊ के शिवम बिशेन दूसरे और जालौन के यश पुरवार तीसरे स्थान पर रहे.

UPSEE Result 2019 रिजल्ट चेक करें ऐसे:

स्टेप 1. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर UPSEE Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. विवरण जैसे जन्मतिथि, एडमिट कार्ड नंबर और नाम दर्ज करें औप सबमिट करें.
स्टेप 4. परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसके बाद आप डाउनलोड और प्रिंट निकाल सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com