
UPSEE 2018 एंट्रेंस एग्जाम में 74.53 लड़के पास हुए हैं
नई दिल्ली:
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने बुधवार को इंजिनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए हुए स्टेट एंट्रेंस एग्जाम-2018 (UPSEE) का परिणाम घोषित कर दिया है. UPSEE 2018 में कुल 91.75 फीसदी स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम में सफल रहे. रिजल्ट www.upsee.nic.in पर उपलब्ध है.
CBSE Board Result: 10वीं में 86.70 फीसदी स्टूडेंट पास
इस बार 156452 स्टूडेंट ने UPSEE एंट्रेंस एग्जाम दिया था, जिनमें से 143551 उम्मीदवार सफल रहे. सफल उम्मीदवारों में 36567 लड़कियां और 106984 लड़के शामिल हैं. इस हिसाब से 74.53 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी जबकि 25.47 फीसदी लड़कियों ही एंट्रेंस क्लियर कर पाईं. रिजल्ट शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में घोषित किया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और प्राविधिक शिक्षा सचिव भवुनेश कुमार भी मौजूद थे.
अगर कोर्स की बात की जाए तो UPSEE 2018 के बीटेक एंट्रेंस एग्जाम में 94827 स्टूडेंट (93.06 फीसदी ), बीफार्मा में 13923 (82.57 फीसदी), बीआर्क में 4128 (91.63 फीसदी), एमबीए में 6434 (94.39 फीसदी) और एमसीए एंट्रेंस एग्जाम में 1487 (88.67 फीसदी) उम्मीदवार सफल रहे.
बीटेक कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में गौतमबुद्धनगर के आदित्य सिंह ने टॉप किया है, जबकि मेरठ के दीपांकुर कंसल दूसरे स्थान पर रहे.
बीफार्मा कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह पहले स्थान पर रहे, जबकि मुज़फ्फरनगर के ल्व्सि दूसरे स्थान पर रहे.
बीआर्क कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह पहले नंबर पर रहे, जबकि लखनऊ की ईशिका दूसरे नंबर पर रहीं.
UPSEE 2018 की काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगी. इसके अलावा 29 और 30 जुलाई को सरकारी संस्थानों की बची सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग होगी.
Video: देश के विश्वविद्यालयों की बदहाली की दास्तान
CBSE Board Result: 10वीं में 86.70 फीसदी स्टूडेंट पास
इस बार 156452 स्टूडेंट ने UPSEE एंट्रेंस एग्जाम दिया था, जिनमें से 143551 उम्मीदवार सफल रहे. सफल उम्मीदवारों में 36567 लड़कियां और 106984 लड़के शामिल हैं. इस हिसाब से 74.53 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी जबकि 25.47 फीसदी लड़कियों ही एंट्रेंस क्लियर कर पाईं. रिजल्ट शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में घोषित किया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक और प्राविधिक शिक्षा सचिव भवुनेश कुमार भी मौजूद थे.
अगर कोर्स की बात की जाए तो UPSEE 2018 के बीटेक एंट्रेंस एग्जाम में 94827 स्टूडेंट (93.06 फीसदी ), बीफार्मा में 13923 (82.57 फीसदी), बीआर्क में 4128 (91.63 फीसदी), एमबीए में 6434 (94.39 फीसदी) और एमसीए एंट्रेंस एग्जाम में 1487 (88.67 फीसदी) उम्मीदवार सफल रहे.
बीटेक कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में गौतमबुद्धनगर के आदित्य सिंह ने टॉप किया है, जबकि मेरठ के दीपांकुर कंसल दूसरे स्थान पर रहे.
बीफार्मा कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह पहले स्थान पर रहे, जबकि मुज़फ्फरनगर के ल्व्सि दूसरे स्थान पर रहे.
बीआर्क कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह पहले नंबर पर रहे, जबकि लखनऊ की ईशिका दूसरे नंबर पर रहीं.
UPSEE 2018 की काउंसलिंग 25 जून से शुरू होगी. इसके अलावा 29 और 30 जुलाई को सरकारी संस्थानों की बची सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग होगी.
Video: देश के विश्वविद्यालयों की बदहाली की दास्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं