यूपीएससी ने सरकारी नौकरियों के लिए की 126 और उम्मीदवारों की सिफारिश

यूपीएससी ने सरकारी नौकरियों के लिए की 126 और उम्मीदवारों की सिफारिश

यूपीएससी

नयी दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए 126 और उम्मीदवारों की सिफारिश की।
 
साल 2014 की लोक सेवा परीक्षा पास करने वाले इन उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में रखा गया था। इनका परिणाम चार जुलाई को घोषित किया गया था।
 
यूपीएससी की ओर से कहा गया, ‘‘कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की मांग के अनुरूप आयोग ने अब 126 उम्मीदवारों की सिफारिश की जिनमें से 109 सामान्य, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दो अनुसूचित जाति श्रेणी के है ताकि लोक सेवा परीक्षा 2014 के आधार पर शेष पदों को भरा जा सके ।’’ केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 1236 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई जिनमें 590 सामान्य श्रेणी, 354 ओबीसी, 194 अनुसूचित जाति और 98 अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं । इन सेवाओं के लिए 1364 रिक्तियां थी।
 
यूपीएससी ने तब 254 उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में रखा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com