संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय फॉरेस्ट सर्विस कमीशन परीक्षा 2020 का मुख्य लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बता दें, परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से 7 मार्च तक किया गया था.
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे. उम्मीदवारों को एक विस्तृत आवेदन पत्र भरना और जमा करना है जो 23 जून से 6 जुलाई तक UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किया जाएगा. भारतीय वन सेवा और सिविल सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा एक साथ आयोजित की जाती है. इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. सिविल सेवा के लिए मुख्य परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की गई थी और इंटरव्यू 2 अगस्त से शुरू होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं