UPSC Civil Services Prelims 2020 Highlights : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य सिविल सेवा में चयन के लिए सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा हो गई है. सिविल सेवाओं में चयन प्रारंभिक परीक्षा, एक मुख्य परीक्षा और एक इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है जो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है. UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो जनवरी, 2021 में होनी है. UPSC ने पहले 31 मई को परीक्षा निर्धारित की थी. COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. बता दें, परीक्षा कोरोनावायरस महामारी के दौरान देशभर के 72 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े अपडेट्स.
UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हो गई है. कोरोना वायरस के दौरान इस परीक्षा का आयोजन सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान में रखते हुए किया गया.
सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होने वाली है. ये परीक्षा शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक आयोजित की जा चुकी है. अब अगले सत्र दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा और उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए कहा गया है. अगले सत्र की परीक्षा के लिए प्रवेश द्वार दोपहर 2.20 बजे बंद हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया है.