विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित किया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिखित परीक्षा 2016 का रिजल्ट

संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित किया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिखित परीक्षा 2016 का रिजल्ट
Education Result
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज लिखित परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए http://www.upsc.gov.in पर लॉग इन करें। यूपीएसी ने यह परीक्षा मई, 2016 में आयोजित की थी।  

जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, उन्हें अब इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड से गुजरना होगा। इंटरव्यू सितंबर माह में हो सकता है। 

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से कार्य दिवसों में सुबह 10.00 से शाद 5.00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या फोन नं.  23388088, (011)-23385271/23381125/23098543 पर प्राप्‍त कर सकते हैं।

ऑनलाइन विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र भरने के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई आने की स्थिति में उम्‍मीदवार,  23388088/23381125 एक्‍स्‍टेंशन 4331/4340 पर कार्य दिवसों में सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

इंटरव्यू के समय उम्‍मीदवारों को अपनी आयु, शैक्षिक योग्‍यता, समुदाय, शारीरिक अक्षमता (जहां लागू हो) आदि के मूल प्रमाण-पत्र  प्रस्तुत करने होंगे। 

परीक्षा की नियमावली के अनुसार सभी उम्‍मीदवार आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) को भर लें। डीएएफ आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 3 से 16 अगस्‍त, 2016 तक, रात्रि 11.59 बजे तक उपलब्‍ध रहेगा। 

सफल घोषित किए गए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले वेबसाइट के संबंधित पेज पर खदु को रजिस्‍टर करना होगा तथा इसके साथ ही अपनी पात्रता, आरक्षण के लिए प्रमाण-पत्रों/दस्‍तावेजों की स्‍कैन की गई प्रतियों को अपलोड करना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UPSC Results, Engineering Services Exam 2016, यूपीएससी, इंजीनियरिंग सेवा लिखित परीक्षा 2016, परीक्षा परिणाम