विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2021

UPSC Civil Services Prelims 2021: आज से बदल सकते हैं एग्जाम सेंटर, ओपन हुई विंडो

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज से एग्जाम सेंटर चेंज विंडो को ओपन कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किया था और वह एक अलग सेंटर का ऑप्शन चुनना चाहते हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC Civil Services Prelims 2021: आज से बदल सकते हैं एग्जाम सेंटर, ओपन हुई विंडो
UPSC Civil Services Prelims 2021: आज से बदल सकते हैं एग्जाम सेंटर, ओपन हुई विंडो
नई दिल्ली:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज से एग्जाम सेंटर चेंज विंडो को ओपन कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 10 अक्टूबर  2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किया था  और वह एक अलग सेंटर का ऑप्शन चुनना चाहते हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC ने अल्मोड़ा, श्रीनगर, नासिक और सूरत में चार नए केंद्र भी जोड़े हैं. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन भी इन्हीं एग्जाम सेंटर में आयोजित किए जाएंगे.

UPSC ने कहा,  "एग्जाम सेंटर की विंडो दो चरणों में खोल रहा है.  पहला चरण 12 जुलाई से 19 जुलाई, 2021 (शाम 6 बजे) और  दूसरा चरण 26 जुलाई से 30 (शाम 6 बजे) जुलाई, 2021 तक है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं."

बता दें, UPSC प्रीलिम्स का एग्जाम पहले जून 2021 में आयोजित होने वाली था, लेकिन कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण  परीक्षा स्थगित कर दी गई.

(एग्जाम सेंटक बदलने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com