UPPSC PCS prelims result 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट---uppsc.up.nic.in पर कंबाइंड स्टेट और अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है.
PCS (प्री) -2020 में, कुल 5393 उम्मीदवार पास हुए. ACF / RFO प्रारंभिक परीक्षा -2020 की बात करें तो कुल 180 उम्मीदवारों को सशर्त रूप से सफल घोषित किया गया है.
इस साल, कुल 5,95,696 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था. आयोग ने 11 अक्टूबर, 2020 को 1282 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की, जिसमें कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 3,14,699 (52.82 प्रतिशत) उपस्थित हुए थे.
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, पहली शिफ्ट की परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की गई थी.
यूपीपीएससी सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर विशेष अपील (डी) 475/2019 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन हैं.
UPPSC PCS prelims result 2020: जानें- कैसे करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर क्लिक करें.
स्टेप 2- : ‘RESULT OF P.C.S. (PRE.) EXAM 2020 & A.C.F./R.F.O. (PRE.) EXAM 2020' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं