UP Police: जारी हुई कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख, 41 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने UP Police कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी है. कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

UP Police: जारी हुई कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख, 41 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

UP Police: परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) अब 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. कॉन्सटेबल (UP Police Constable) भर्ती के लिए दूसरी शिफ्ट की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 18 और 19 जून को आयोजित होनी थी, लेकिन कई परीक्षा केंद्रों में पेपर लीक होने के चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई थी. 


आपको बता दें कि UPPRPB ने कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2018 को विज्ञापन जारी किया था. कॉन्सटेबल के कुल 41 हजार 520 पदों पर भर्ती होनी है. 41 हजार 520 पदों पर 22.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 11.38 लाख अभ्यर्थि दोबारा भाग लेंगे.

दूसरी शिफ्ट की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए 21 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

अन्य खबरें
UP में जेल वार्डर के 3600 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
UPTET 2018: यूपीटीईटी की वेबसाइट में आ रही हैं दिक्कतें, 4 अक्टूबर है आवेदन की आखिरी तारीख


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com