विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

यूपी में हाईस्कूल विज्ञान का प्रश्न-पत्र लीक

यूपी में हाईस्कूल विज्ञान का प्रश्न-पत्र लीक
व्हाट्सएप पर वायरल हुआ क्वेश्चन पेपर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के सैदपुर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह हाईस्कूल विज्ञान का पर्चा लीक हो गया। पर्चा सुबह से ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। जानकारी सामने आने पर इसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे हाईस्कूल के विज्ञान की परीक्षा थी। पेपर शुरू होने के आधा घंटा बाद ही परीक्षा का प्रश्न-पत्र वाट्स एप पर वायरल हो गया। आरोप है कि व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस प्रश्न-पत्र को हल करवाकर नकल करवाया।

इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक राज बाबू ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। सेक्टर मजिस्टेट को जांच के आदेश दिए गए है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UP Board Exam, Science Question Paper, Paper Leak, यूपी बोर्ड परीक्षा, हाईस्कूल विज्ञान, प्रश्न पत्र लीक