MP Board Result 2025 LIVE: स्टूडेंट्स ध्यान दें, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. इसके अलावा स्टूडेंट्स ndtv.in/education के एजुकेशन पेज पर डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकते हैं. 10वीं परीक्षा में प्रज्ञा जयसवाल ने टॉप किया है. वहीं 12वीं में प्रियल ने टॉप किया है. 500 में 492 अंक हासिल किया है.

MP Board 10th Result 2025 Link
MP Board 12th Result 2025 Link
डिजीलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
इतना ही नहीं स्टूडेंट्स Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (Submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ndtv.in के एजुकेशन पेज पर स्टूडेंट्स डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं.
CM ने दी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं
10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 6, 2025
जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके, वे निराश न हों, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आपको शीघ्र ही पुनः परीक्षा देने का अवसर मिलेगा : CM@DrMohanYadav51 @schooledump #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/c7enz9prYk
MP Board 10वीं का पास प्रतिशत
इस साल 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा. 9 लाख 53 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दिा था.
MP Board 10th 12th Topper: 10वीं, 12वीं के टॉपर, बेटियां इस बार भी आगे
10वीं में प्रज्ञा जयसवाल ने टॉप किया है, वहीं 12वीं में प्रियल ने टॉप किया है.
यहां देखें परिणाम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024-25 के परीक्षाफल की घोषणा @DrMohanYadav51 https://t.co/NsJ5OdXW7v
— School Education Department, MP (@schooledump) May 6, 2025
MP Board Result 2025: जारी हुआ एमपी बोर्ड का रिजल्ट
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.
फेल होने वाले स्टूडेंट्स दूसरी बार हो सकते हैं एग्जाम में शामिल
छात्र एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित द्वितीय अवसर परीक्षा में भाग लेने के लिए 7 मई 2025 से 15 दिन तक यानी 21 मई 2025 की रात 12 बजे तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. द्वितीय अवसर परीक्षा की जानकारी बोर्ड की साइट पर उपलब्ध है.
MP Board Result 2025: इन ऐप्स से भी देक सकते हैं स्टूडेंट्स रिजल्ट
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम
— School Education Department, MP (@schooledump) May 6, 2025
🗓️ 6 मई, 2025
🕔 सुबह 10 बजे
▶️ मोबाइल ऐप्स से परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@udaypratapmp#MadhyaPradesh
#MPBoardResults pic.twitter.com/1pinz4w4qH
MP Board Result 2025: बस कुछ देर में खत्म होगा स्टूडेंट्स का इंतजार
MP Board Result 2025: बस कुछ ही देर में जारी होने वाला है एमपी बोर्ड का रिजल्ट
MP Board Result Time 2025: पहले एमपी बोर्ड रिजल्ट 6 मई शाम पांच बजे जारी होने वाला था, लेकिन समय में बदलाव करते हुए अब रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी की जाएगा.
सीएम करेंगे एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा
— School Education Department, MP (@schooledump) May 5, 2025
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा की मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम किये जायेंगे घोषित
🗓️ 6 मई 2025
🕔 सुबह 10 बजे
📍 समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/qdwvm1ey4t
MP Board Result 2025 Passing Marks: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
MP Board Result 2025 Passing Marks: एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत लाना होगा. इस साल एमपी बोर्ड फेल हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं आयोजित करेगा. बोर्ड अगस्त और सितंबर महीने में सभी विषयों की दोबारा परीक्षा आयोजित कराएगा.
MPBSE MP Board Result 2025: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
MPBSE MP Board Result 2025: पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 64.49 प्रतिशत पास हुए थे. 10वीं बोर्ड में 58.10 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. ये आंकड़े 2023 के मुकाबले थोड़े बेहतर थे जब 12वीं में 55.10 प्रतिशत और 10वीं में 55.28 प्रतिशत पास हुए थे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार के नतीजे पिछले साल से और भी बेहतर होंगे.
MP Board Result 2025: सीएम करेंगे रिजल्ट की घोषणा
MP Board Result 2025: जारी नोटिस में कहा गया है, "माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषणा की है कि हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम 6 मई, 2025 को शाम 5:00 बजे घोषित किए जाएंगे. परिणामों की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री निवास (समर्थ भवन) में की जाएगी."
MP Board Result 2025: ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट ww.mpresults.nic.in, या mpbse.moonlone.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, ‘MP Board 10th Result 2025' or ‘MP Board 12th Result 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नया पेज खुलेगा, अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें.
जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस लिंक पर लिंक पर क्लिक करें.
आपकी रिजल्ट मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अंत में भविष्य के लिए अपने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025/एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की एक प्रति सहेजें.
MP Board 10th, 12th Result: कल शाम 5 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट
MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद, छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. साथ ही गूगल प्ले (Google Play Store) पर MPBSE मोबाइल ऐप और MP Mobile App Download करें. उसके बाद Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है.
रिजल्ट को लेकर हो रहा स्ट्रेस तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
एमपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर अगर बच्चों को स्ट्रैस हो रहा है तो आप हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1800-233-0175 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं.सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हेल्पलाइन 12 महीने काम करती है.
रिजल्ट की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है
MPBSE MP Board Result 2025: रिजल्ट की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है,लेकिन कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कल की डेट बताई जा रही है. ऐसे में अगर आप भी परेशान हो रहे हैं, तो परेशान ना हों.
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड स्कोरकार्ड
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट पहले जारी हो चुका है. अब 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित होना बाकी है. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स स्कोरकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
MP Board 10th 12th Result 2025: इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं चेक
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर देख सकते हैं.