विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2020

UP Board Result 2020 : जानिए कब तक आ सकता है इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट,कैसे कर सकते हैं चेक

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से होने जा रहा है और अभी तक की खबरों के मुताबिक 24 अप्रैल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

UP Board Result 2020 : जानिए कब तक आ सकता है इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट,कैसे कर सकते हैं चेक
UP Board Result 2020 : 24-25 अप्रैल को आ सकता है
Education Result
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से होने जा रहा है और अभी तक की खबरों के मुताबिक 24 अप्रैल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि कहीं इस पूरी प्रक्रिया पर कोरोना वायरस का असर न पड़ जाए क्योंकि यूपी सरकार ने सतर्कता बरतते हुए 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं. हालांकि यह रोक शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर है. हर बार तरह की इस बार भी प्रदेश में कई जगह मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 हजार 786 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस बार 451 राजकीय, 3401 एडेड (सहायता प्राप्त) और 3934 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. 433 स्कूलों को परीक्षा केंद्रों में शामिल नहीं किया गया है, और इन्हें शामिल न करनी की वजह बोर्ड ने लिस्ट में दी थी. 

नकल रोकने के लिए पुख्ता तैयारी
प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. और इनके ऊपर एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिससे सभी नियंत्रण कक्ष जोड़े गए. 7,859 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी जिन पर 1,90,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही थी. हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 मार्च को खत्म हुई. इन परीक्षाओं के परिणाम 24- 25 अप्रैल तक घोषित किए जाने की संभावना है. 

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. इस वेबसाइट पर जाकर छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: