विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

UPMSSP Results 2022: यूपी संस्कृत बोर्ड की प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित,  upmssp.com से पास प्रतिशत और रिजल्ट जानें

UPMSSP Results 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद (UPMSSP Results 2022) से कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र ऑफिशियल वेबसाइट sanskriteb.gov या upmssp.com के माध्यम से UPMSSP Results 2022 को चेक कर सकते हैं. 

UPMSSP Results 2022: यूपी संस्कृत बोर्ड की प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित,  upmssp.com से पास प्रतिशत और रिजल्ट जानें
UPMSSP Results 2022: यूपी संस्कृत बोर्ड की प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

UPMSSP Results 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Sanskrit Education) ने कक्षा 8वीं से 12वीं तक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड की अध्यक्ष सरीता तिवारी ने बोर्ड की वेबसाइट पर इस रिजल्ट (UPMSSP Results 2022) की घोषणा की है. यूपी संस्कृत बोर्ड से कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र ऑफिशियल वेबसाइट sanskriteb.gov या upmssp.com के माध्यम से UPMSSP Results 2022 को चेक कर सकते हैं. 

nt3jppq

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने कक्षा 8 वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं का आयोजन 26 मार्च से 21 अप्रैल तक किया था. इस परीक्षा का परिणाम (UPMSSP Results 2022) जारी किया गया है. 

UPMSSP Results 2022: इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में कुल 1240 संस्कृत माध्यमिक विद्यालय हैं और इन विद्यालय के 96 हजार बच्चों को कक्षा 8वीं से 12वीं तक के नतीजों का इंतजार था. राज्य के 289 परीक्षा केंद्रों में ये परीक्षाएं हुई थी. इन परीक्षाओं के लिए कुल 93484 छात्र पंजीकृत हुए थे, जबकि 70409 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की इस परीक्षा में कुल  52322 छात्र और 18087 छात्राओं ने भाग लिया था. इस परीक्षा (UPMSSP Results 2022) का पास प्रतिशत देखें तो प्रथमा (कक्षा-8वीं) में 96.08%, पूर्व मध्यमा (कक्षा-9वीं) में 68.94%, पूर्व मध्यमा (कक्षा-10वीं ) में 77.05%, उत्तर मध्यमा (कक्षा-11) में 67.03% तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा-12 ) में 79.45 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है.  

UPMSSP Results 2022: कैसे देखें रिजल्ट

1.सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmssp.com पर जाएं. 

2.होमपेज पर UPMSSP Results 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद अपनी कक्षा का चयन करें.

4. अगले पेज पर रोल नंबर और कैप्चा डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com