विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

UP Board Exams 2022: यूपी 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, छात्र इन बातों का रखें ध्यान

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी.

UP Board Exams 2022: यूपी 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, छात्र इन बातों का रखें ध्यान
छात्रों को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
नई दिल्ली:

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 से 11:15 बजे के बीच होगी. जबकि शाम की पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक का है. वहीं यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कू में पोस्ट कर ये परीक्षा देने वाले छात्रों को आज शुभकामनाएं दी हैं. 

Koo App
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से प्रारम्भ हो रहीं हैं. आप सभी परीक्षार्थी पूर्ण आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। मैं ईश्वर से आप सभी को परीक्षा में सफल होने की प्रार्थना करता हूँ। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो!- Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 24 Mar 2022

केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से प्रारम्भ हो रहीं हैं. आप सभी परीक्षार्थी पूर्ण आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। मैं ईश्वर से आप सभी को परीक्षा में सफल होने की प्रार्थना करता हूँ। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो!

कैमरों से रखी जाएगी नजर

सभी परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों और कुल 2,97,124 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगा दिए गए हैं और कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है. ये सारी तैयारियां बोर्ड परीक्षा से नकल रैकेट को दूर रखने के लिए किया गया है. 

51 लाख छात्र परीक्षा देंगे

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 12,28,456 छात्राएं और 15,53,198 लड़के हैं. वहीं कक्षा 12वीं के लिए कुल 24,11,035 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 10,86,835 महिलाएं और 13,24,200 पुरुष छात्र हैं. 

UPMSP 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

1.परीक्षा केंद्र पर छात्र यूपी बोर्ड के एडमिट कार्ड लेकर जाएं. छात्रों को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

2.छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. इसके लिए फेस मास्क को हर समय पहने रखने और परीक्षा केंद्र पर हैंड सैनिटाइटर ले जाना अनिवार्य है. एक कक्षा में 25 से अधिक छात्रों की अनुमति नहीं होगी.

3.छात्रों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है.

4.परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुओं में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शामिल हैं.

VIDEO:  महाराष्ट्र में केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई, उद्धव ठाकरे के खिलाफ ED की कार्रवाई


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com