विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

UP Board की परीक्षा मंगलवार से होगी शुरू, किए गए विशेष इंतजाम

UP Board की परीक्षा में इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा छात्र हिस्सा ले रहे हैं.

UP Board की परीक्षा मंगलवार से होगी शुरू, किए गए विशेष इंतजाम
छात्रों की फाइल फोटो
Education Result
नई दिल्ली: UP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. पिछले साल की तुलना में इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 34,01,511 छात्रों ने जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 26,54,492 छात्रों ने हिस्सा लिया था. वहीं इस बार 10वीं की परीक्षा में 37,12,508 छात्र जबकि 12वीं की परीक्षा में 30,17,032 छात्र शामिल होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: CDS (I) लिखित परीक्षा 2017 की फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी

मंगलवार से शुरू हो रही 10वीं की परीक्षा 22 मार्च को जबकि 12वीं की परीक्षा 10 मार्च को खत्म होगी. छात्र परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी यूपी बोर्ड की वेबसाइट या अपने स्कूल से भी ले सकते हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त आदेश दिए थे.

VIDEO: कश्मीर की इंशा ने पेश के मिसाल


उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में नकल न हो इसके लिए हमनें हर स्तर के अधिकारियों को आदेश दिए हैं. अगर इसके बाद भी किसी तरह की नकल होती है तो हम संबंधित स्कूल और जिले के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: