UPSC Mains Exam: परीक्षा 28 सितंबर से शुरू होगी.
नई दिल्ली:
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा कल यानी 28 सितंबर से आयोजित करेगा. मेन्स की परीक्षा (UPSC Mains Exam) 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी. परीक्षा हर दिन 2 शिफ्टों में होगी. यूपीएससी पहले ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (UPSC Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा कल है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. आपको बता दें कि UPSC ने 3 जून को प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की थी. प्री परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में जारी किया गया था.
UPSC Mains Exam Pattern
क्वालीफाइंग पेपर्स (Qualifying Papers)रेकिंग पेपर्स (Ranking Papers)UPSC Mains Exam Schedule 2018
28.09.2018 29.09.201830.09.2018UPSC 2018: Mains Exam 28 सितंबर से हो रहा है शुरू, जानिए परीक्षा का पूरा टाइम टेबल06.10.201807.10.2018VIDEO: UPSC के नए नियम पर क्या कहना है हर्ष मंदर का