विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

ब्रिटेन ने भारत और दूसरे देशों के छात्रों के लिए शुरू की नयी वीजा योजना

ब्रिटेन ने भारत और दूसरे देशों के छात्रों के लिए शुरू की नयी वीजा योजना
ब्रिटेन ने भारत और दूसरे देशों के छात्रों के लिए नयी वीजा योजना शुरू की है जिसके जरिए छात्र पढ़ाई पूरी करने के छह महीने बाद तक रह सकेंगे।

डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन कुरुक्षेत्र में दाखिले का मौका

यहां के गृह कार्यालय ने इस सप्ताह ‘टीयर 4 वीजा पायलट’ योजना शुरू की। इसके माध्यम से दुनिया भर के छात्र इम्पेरियल कॉलेज लंदन, ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज या बाथ विश्वविद्यालयों में एक साल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।

NIFTEM से करें फूड एंड एग्री-बिजनेस में MBA, CAT/MAT न देने वाले भी कर सकते हैं एप्लाई

इम्पेरियल कॉलेज लंदन के अध्यक्ष प्रोफेसर एलिस गास्ट ने कहा, ‘‘यह योजना आगे की दिशा में कदम है। छह महीने के लिए रूकने की व्यवस्था से छात्रों और इस देश को फायदा होगा क्योंकि हमारे प्रतिभावान स्नातक उद्यमशील विचारों को लेकर चल सकेंगे, अध्ययन को आगे बढ़ा सकेंगे।’’ इस योजना के तहत आवेदन 25 जुलाई या इसके बाद स्वीकार होगा तथा यह 2016-17 अथवा 2017-18 की अवधि के अध्ययन के लिए होगा।

जामिया ने पीएचडी के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की, 17 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UK, New Pilot Visa Scheme, Overseas Students, Student Visa, Uk Visa, छात्रों के लिए वीजा योजना, ब्रिटेन, वीजी नीति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com