UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result December 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी किया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 60 हजार 147 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. वहीं, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए 5 हजार 92 उम्मीदवारों क्वालीफाई किया है. नेट परीक्षा के लिए 10 लाख 34 हजार 872 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, परीक्षा में 7 लाख 93 हजार 813 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. नेट परीक्षा 2 से 6 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 219 शहरों के 700 केंद्रों पर हुई थी. परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार नेट परीक्षा में पास हुए हैं उनके सर्टिफिकेट आने वाले समय में वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवार नीचे दिए गए तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UGC NET Result 2019 मोबाइल पर डायरेक्ट लिंक से देखें
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर मोबाइल पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UGC NET Dec Result 2019 Direct Link
UGC NET December Result 2019 इन स्टेप्स से कर सकते हैं चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब रिजल्ट का प्रिंट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं