UGC NET June E-certificate 2020: ई-सर्टिफिकेट हुआ जारी, जानें- कैसे करें डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने UGC NET जून 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अपना ई-प्रमाण पत्र ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन डाउनलोड देकर सकते हैं.

UGC NET June E-certificate 2020: ई-सर्टिफिकेट हुआ जारी, जानें- कैसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली:

UGC NET June E-certificate 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UGC NET जून 2020 ई-सर्टिफिकेट और JRF अवार्ड लेटर जारी किया है।

जिन उम्मीदवारों ने UGC NET जून 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अपना ई-प्रमाण पत्र ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन डाउनलोड देकर सकते हैं.

उम्मीदवार जो यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए योग्य हैं और  UGC NET June E-certificate की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनसे अनुरोध है कि वे ugcnet.nta.nic.in पर जाएं और उसे डाउनलोड करें.

amiuiba8


UGC NET June E-certificate 2020: जानें- कैसे करना है डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 1-  “E-Certificate-UGC NET June 2020”  पर क्लिक करें.

स्टेप 1- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 1- UGC NET June E-certificate आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

स्टेप 1-  डाउनलोड करें और  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com