
UGC NET 2025 Application Form: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2025) जून सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए से UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UGC NET जून परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट
UGC NET जून 2025 आवेदन विंडो 7 मई तक खुली रहेगी. जमा किए गए फॉर्म को संपादित करने के लिए सुधार विंडो 9 मई से 10 मई तक उपलब्ध रहेगी. UGC NET जून 2025 परीक्षा 21 जून से 30 जून तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. एजेंसी 85 विषयों के लिए UGC NET जून 2025 परीक्षा आयोजित करेगी.
UGC NET Application Form (एप्लीकेशन फॉर्म)
यूजीसी नेट 2025 के लिए जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है. जनरल-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) से संबंधित उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणियों और ट्रांसजेंडर आवेदकों के लिए शुल्क 325 रुपये है. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई है.
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए, उम्मीदवार की आयु 1 जून, 2025 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सहायक प्रोफेसर के पद के लिए यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
ये भी पढ़ें-NEET PG 2025: नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, natboard.edu.in पर करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं