UGC Net Final Answer Key: यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019) परीक्षा की फाइनल आंसर-की (UGC Net Final Answer Key 2019) ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी की है. फाइनल आंसर-की एक पीडीएफ में दी है. इस पीडीएफ में हर विषय की फाइनल आंसर-की है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2 से 6 दिसंबर तक नेट की परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा 219 शहरों के 700 केंद्रों पर हुई थी. इस परीक्षा को 81 विषयों के लिए आयोजित किया गया था और परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 10 दिसंबर को जारी की गई थी. इसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था. अब फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद रिजल्ट (UGC NET Result 2019) जल्द ही जारी किया जाएगा. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट (UGC NET DEC Result) 31 जनवरी तक जारी किया जाएगा.
UGC NET Final Answer Key ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
NTA UGC NET Final Answer Key
अब फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर फाइनल आंसर-की के पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.
आपको बता दें कि नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. नेट परीक्षा यह निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है कि क्या उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर/जूनियर रिसर्च फेलो बनने लायक है या नहीं. नेट की परीक्षा का आयोजन देशभर में 84 भाषाओं में किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं