UGC NET 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेट परीक्षा की आंसर-की (UGC NET Answer Key) जारी कर देगी. एनटीए क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट (UGC NET Question Paper, Response Sheet) जारी कर चुका है. उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट ऑफिशियिल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा 20 से 26 जून तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नेट की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में 6,81,718 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. एनटीए यूजीसी नेट का रिजल्ट (UGC NET Result 2019) 15 जुलाई तक जारी करेगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियिल वेबसाइट पर देख पाएंगे. बता दें कि पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा नेट की परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन साल 2018 में एनटीए को इसका जिम्मा सौंप दिया गया और अब हर साल नेट की परीक्षा एनटीए ही आयोजित कराता है.
NTA UGC-NET Question Paper और Response Sheet ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से अपना क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET Question Paper and Responses
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से भी क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Display of Question Paper and Responses के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें.'
अन्य खबरें
DU Admit Card 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
देवदर्शदीप कैसे बने पंजाब सिविल सेवा परीक्षा में नंबर वन?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं