UGC NET 2019: नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

UGC NET 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज ntanet.nic.in पर शुरू गई है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल दो बार नेट की परीक्षा आयोजित करती है.

UGC NET 2019: नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई

UGC NET 2019 December: नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली:

UGC NET दिसंबर 2019 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन (UGC NET Registration) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक लोग ntanet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दिसंबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2 से 6 तारीख तक आयोजित की जाएगी. नेट दिसंबर परीक्षा (UGC NET 2019 December) के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card) 9 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे. जबकि इस परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल दो बार नेट की परीक्षा आयोजित करती है. पहली परीक्षा जून और दूसरी परीक्षा दिसंबर में होती है.  नेट परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पहले पेपर में टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड, कंप्रीहेंशन, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. जबकि दूसरा पेपर वो पेपर होगा जो आपके पास ग्रेजुएशन के समय था. 

योग्यता
नेट परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास यूनिवर्सिटी/इंस्‍टिट्यूट से 55 फीसदी मार्क्‍स (रिजर्व्‍ड कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी) के साथ मास्‍टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा ऐसे वो लोग भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो मास्‍टर्स डिग्री के फाइनल ईयर में हैं या उनका रिजल्‍ट अवेटेड है. 

उम्र सीमा
असिस्‍टेंट प्रफेसर के लिए अप्‍लाई करने पर कोई उम्र सीमा नहीं है. वहीं, जेआरएफ के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल निर्धारित की गई है.

UGC NET 2019 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
- अब वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें.
- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
- सभी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

अन्य खबरें
Bihar TET 2019: 7 नवंबर को होगी बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा
एनईपी का नया मसौदा सुनने में अच्छा, लेकिन बदलावों को लागू कैसे किया जाएगा इसका जिक्र नहीं : सिसोदिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com