विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2020

20 फरवरी का इतिहास: रेलवे ने आज ही दिन शुरू की थी कंप्यूटर से टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरूआत

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 20 फरवरी 1986 को कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरूआत की.

20 फरवरी का इतिहास: रेलवे ने आज ही दिन शुरू की थी कंप्यूटर से टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरूआत
भारतीय रेलवे ने आज ही के दिन कंप्यूटर से टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरूआत की थी.
नई दिल्ली:

कंप्यूटर को मानव इतिहास के चंद सबसे महत्वपूर्ण अविष्कारों में शुमार किया जाता है. इसके होने से हजारों लाखों आंकड़ों का संकलन और संचालन बड़ी सहजता से हो जाता है. भारतीय रेलवे ने 20 फरवरी 1986 को कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरूआत की. 20 फरवरी की तारीख भारत के इतिहास में एक और कारण से भी महत्वपूर्ण है. दरअसल वह 20 फरवरी 1947 का दिन था, जब ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को 30 जून 1948 तक ब्रिटेन की गुलामी से आजाद करने की घोषणा की थी. हालांकि बदलते घटनाक्रम के बीच भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र कर दिया गया.

देश दुनिया के इतिहास में 20 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1707: औरंगजेब का अहमदनगर में निधन.

1835: कलकत्ता मेडिकल कॉलेज आधिकारिक तौर पर खुला.

1846: अंग्रेजों ने लाहौर पर कब्जा कर लिया.

1847: रायल कलकत्ता टर्फ क्लब की स्थापना.

1848: अमृत बाजार पत्रिका ने बांग्ला में अपना पहला साप्ताहिक पत्र प्रकाशित किया.

1935: कैरोलाइन मिकेल्सन ने अंटार्कटिका पर कदम रखा. पृथ्वी के उस दुर्गम छोर पर पहुंचने वाली वह पहली महिला बनीं.

1947: ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को आज़ादी देने का ऐतिहासिक ऐलान किया. उनका कहना था कि ब्रिटेन 30 जून 1948 से पहले भारत को मुक्त कर देगा.

1950: देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई और राष्ट्रवादी नेता शरत चंद्र बोस का निधन.

1976: बॉम्बे हाई से कच्चे तेल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू.

1987: मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश को भारतीय संघ का क्रमश: 23वां और 24वां राज्य घोषित किया गया.

2009: संयुक्त राष्ट्र ने 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की.

2019: प्रसिद्ध साहित्यकार नामवर सिंह का निधन.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com