TN SSLC Result 2020: तमिलनाडु 10वीं क्लास का रिजल्ट कब होगा जारी, अधिकारी ने दी जानकारी

TN SSLC Result 2020 Update: तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

TN SSLC Result 2020: तमिलनाडु 10वीं क्लास का रिजल्ट कब होगा जारी, अधिकारी ने दी जानकारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

TN SSLC Result 2020 Update: तमिलनाडु बोर्ड के 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर  रहे हैं. TN DGE के एक अधिकारी ने बताया है कि SSLC रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं की गई है. अधिकारी ने NDTV को बताया है कि SSLC रिजल्ट की तारीख जल्द ही तय की जाएगी और इसकी जानकारी भी दे दी जाएगी. बता दें कि 10वीं क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in और dge2.tn.nic.in पर जारी किया जाएगा. 

TN DGE के अधिकारी ने NDTV से कहा, "SSLC रिजल्ट जारी करने की तारीख अभी सरकार को तय करनी है. जब रिजल्ट की तारीख फाइनल कर ली जाएगी तो इसकी जानकारी आम जनता को मीडिया के जरिए दे दी जाएगी. "

तमिलनाडु सरकार ने 10वीं क्लास के सभी पेपर कोरोनावायरस के चलते कैंसिल कर दिए थे. सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि राज्य में कक्षा 10वीं  के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. सरकार ने कहा था कि 80% अंक क्वाटर्ली और अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन पर आधारित होंगे और बचे हुए 20% नंबर अटेंडेंस पर निर्भर करेंगे. 

TN SSLC result 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- इसके बाद TN SSLC रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- इसके बाद पूछी गई जरूरी जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.