विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

40 की उम्र तक चाहिए परफेक्ट करियर, तो जल्द अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

40 की उम्र तक चाहिए परफेक्ट करियर, तो जल्द अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
नई दिल्ली: अगर आपको 40 साल की उम्र तक एक बेहतर करियर चाहिए, तो इसके लिए आपको 20 साल की उम्र से ही जमकर मेहनत करनी चाहिए. करियर के शुरुआती दिनों में की गई ये मेहनत आपका आने वाला भविष्य सुनहरा बनाने में काफी मदद करेगी. जानिए कौन सी हैं ऐसी पांच चीजें जोकि आपको बैटर फ्यूचर के लिए अपने करियर के शुरुआती दिनों में जरूर करनी चाहिए...

मेंटर्स से जानें हर एक बात
आप चाहे किसी भी फील्ड में करियर बनाए, लेकिन मेंटर्स के बिना करियर में आगे बढ़ना नामुमकिन सा होता है. ऐसे में करियर के शुरुआती दिनों में अपने मेंटर्स से ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करें और कोई भी बात पूछने से झिझके नहीं.

लीडरशिप क्वालिटी
अगर बेहतर करियर चाहिए तो इसके लिए आपको शुरु से ही एक लीडर के जैसी सोच रखनी चाहिए. अगर करियर के शुरुआती दिनों में ही आप लोगों को ये अहसास दिला देते हैं कि आपके अंदर एक लीडर बनने की सभी क्वालिटीज मौजूद हैं, तो यकीन मानिए भविष्य में आपको इसका बहुत फायदा मिलेगा.

जोखिम उठाने से न डरें
जब आप अपने करियर की शुरुआत करते हैं उस वक्त आपके पास जिम्मेदारियों का बोझ कम होता है. ऐसे में जोखिम उठाने और आजादी से काम करने का सही वक्त यही होता है और आपको इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए.

कॉन्टैक्ट्स
किसी भी फील्ड में काम करने के लिए कॉन्टैक्ट्स होना बेहद जरूरी है. करियर के शुरुआती दिनों में जितने हो सके उतने कॉन्टैक्ट बिल्ड करें. क्योंकि आगे जाकर यहीं कॉन्टैक्ट्स आपके काफी काम आने वाले हैं.

हमेशा सीखते चलें
जिंदगी में आगे बढ़ते रहना है तो हर वक्त कुछ न कुछ सीखते रहना बेहद जरूरी है. आपको अपने स्किल्स को बेहतर बनाने की दिशा में हमेशा काम करते रहना चाहिए. साथ ही मार्केट के लेटेस्ट ट्रेंड्स की भी सारी खबर रखनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
40 की उम्र तक चाहिए परफेक्ट करियर, तो जल्द अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com