TBSE Class 12 Science Results 2017 की घोषणा आज
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) आज आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा करेगा. रिजल्ट tbse.in या tripuraresults.nic.in पर सुबह जारी होगा. वेबसाइट पर जारी किए जाने के अलावा रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे.
tbse.in पर बोर्ड ने यह जानकारी दी है कि परीक्षा परिणाम की घोषणा सुबह 9.45 बजे कर दी जाएगी.
प्रेस रिलीज के मुताबिक रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जारी किए जाएगा:
www.tbse.in
www.tripura.ac.in
www.tripuraresults.nic.in
www.exametc.com
www.examresults.net
परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर अप्रैल तक चली थीं.
छात्र-छात्राएं रिजल्ट अपने बीएसएनएल नंबर से अपने मैसेज बॉक्स में जाकर TBSE12(space) Roll number टाइप कर 7738299899 और 54242 पर भेज सकते हैं. उन्हें उनका रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा.
यूं चेक करें रिजल्ट
किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
‘Higher Secondary Examination (H.S. +2 Stage), science – Year 2017‘ के लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
बोर्ड के कुल कॉल सेंटर नंबर भी हैं-
2380566
2410039
2413946
2410156
2410160
2410165
2410173
2410174
2410176
करियर एंड एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें
त्रिपुरा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1973 में त्रिपुरा विधानसभा द्वारा त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एक्ट, 1973 के जरिए की गई थी। बोर्ड ने 1 जनवरी, 1976 से कार्य करना शुरू किया. बोर्ड हर वर्ष 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है.
tbse.in पर बोर्ड ने यह जानकारी दी है कि परीक्षा परिणाम की घोषणा सुबह 9.45 बजे कर दी जाएगी.
प्रेस रिलीज के मुताबिक रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जारी किए जाएगा:
www.tbse.in
www.tripura.ac.in
www.tripuraresults.nic.in
www.exametc.com
www.examresults.net
परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर अप्रैल तक चली थीं.
छात्र-छात्राएं रिजल्ट अपने बीएसएनएल नंबर से अपने मैसेज बॉक्स में जाकर TBSE12(space) Roll number टाइप कर 7738299899 और 54242 पर भेज सकते हैं. उन्हें उनका रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा.
यूं चेक करें रिजल्ट
किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
‘Higher Secondary Examination (H.S. +2 Stage), science – Year 2017‘ के लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
बोर्ड के कुल कॉल सेंटर नंबर भी हैं-
2380566
2410039
2413946
2410156
2410160
2410165
2410173
2410174
2410176
करियर एंड एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें
त्रिपुरा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1973 में त्रिपुरा विधानसभा द्वारा त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एक्ट, 1973 के जरिए की गई थी। बोर्ड ने 1 जनवरी, 1976 से कार्य करना शुरू किया. बोर्ड हर वर्ष 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं