Tamil Nadu 12th Board Exams 2021: तमिलनाडु राज्य बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 3 मई से शुरू होंगी और 21 मई तक चलेंगी. सरकारी परीक्षा निदेशालय ने बुधवार को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी और छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षा शुरू होने के दौरान 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
3 मई को 12वीं बोर्ड की परीक्षा लैंग्वेज के पेपर के साथ शुरू होगी और 21 मई को केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और ज्योग्राफी के पेपर के साथ समाप्त होगी.
कोरोनावायरस महामारी के चलते मार्च 2020 में बंद हुए तमिलनाडु के स्कूल 12 जनवरी को फिर से खुल गए हैं. आमतौर पर तमिलनाडु में बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में शुरू होती हैं, लेकिन इस साल कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा देरी से हो रही हैं.
सरकार ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए पाठ्यक्रम को भी कम कर दिया है, क्योंकि महामारी के कारण कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं