विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2016

Job: ग्रेजुएट्स के लिए दिल्ली पुलिस, CAPF में सब-इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्तियां, लास्ट डेट 5 फरवरी

Job: ग्रेजुएट्स के लिए दिल्ली पुलिस, CAPF में सब-इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्तियां, लास्ट डेट 5 फरवरी
नयी दिल्‍ली: कर्मचारी चयन आयोग ( SSC -  Staff Selection Commission ) ने दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CAPF - Central Armed Police Forces ) में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF -  Central Industrial Security Force ) में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी, 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी की संख्या का ऐलान किया जाना अभी बाकी है। आपको बता दें कि CAPF में पांच सुरक्षा बल शामिल होते हैं -  BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB।

 
आवश्यक शैक्षणिक व आयु संबंधी योग्यता 
- किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर दोनों पदों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2016 से की जाएगी। आयु में एससी-एसटी के लिए 5 और ओबीसी के लिए 3 साल की छूट का प्रावधान है।

फिजिकल स्टैंडर्ड संबंधी योग्यता 
पुरुषों के लिए
जनरल कैटेगरी: लंबाई कम से कम 170 सेमी हो, छाती बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी हो
एसटी उम्मीदवार के लिए: लंबाई कम से कम 162.5 सेमी हो, छाती बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी हो

महिलाओं के लिए 
जनरल कैटेगरी: लंबाई कम से कम 157 सेमी हो
एसटी उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 154 सेमी हो

 
शारीरिक दक्षता (Physical Efficiency(Endurance) Test(PET)
पुरुषों उम्मीदवारों के लिए 
- 16 सेकेंड में 100 मीटर की रेस
- 6.5 मिनट में 1.6 किमी की रेस
- लॉन्ग जंप - 3.65 मीटर (3 चांस मिलेंगे)
- हाई जंप -  1.2 मीटर (3 चांस मिलेंगे)
- शॉप पुट (16 एलबीएस): 4.5 मीटर (3 चांस मिलेंगे)

 
महिला उम्मीदवारों के लिए 
- 18 सेकेंड में 100 मीटर की रेस
- 4 मिनट में 800 मी की रेस
- लॉन्ग जंप - 2.7 मीटर (3 चांस मिलेंगे)
- हाई जंप -  0.9 मीटर (3 चांस मिलेंगे)

वेतनमान 
- दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) का वेतनमान- 9300 रुपए-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4200 रुपए 
इस पद को दिल्ली पुलिस द्वारा ग्रुप सी में निर्धारित किया गया है।

 
- सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर का वेतनमान- 9300 रुपए-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4200 रुपए 
इस पदो को ग्रुप बी नॉन गेजेटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल कैटेगरी में रखा गया है। 

- सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का वेतनमान- 5200 रुपए-20200 रुपए+ ग्रेड पे 2800 रुपए
इस पद को ग्रुप सी में रखा गया है।

चयन का तरीका
उम्मीदवार को अपना सपना साकार करने के लिए तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा। पेपर न-1, शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency(Endurance) Test(PET) और पेपर न - 2। इंटरव्यू नहीं होगा। पेपर न-1 और पेपर न-2 दोनों ही लिखित परीक्षाएं हैं। 

पेपर न. 1 पास करने वालों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में जो उम्मीदवार क्वालिफाई कर जाएगा उसे पेपर नंबर - 2 के लिए बुलाया जाएगा। ध्यान रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा को सिर्फ क्वालिफाई करना है, उसके अंक नहीं होंगे। 

फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर न-1 और पेपर न-2 में प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा में कुल अंकों के आधार पर एसएससी उम्मीदवार की नियुक्ति की सिफारिश करेगी।  

परीक्षा व उसका प्रारूप
लिखित परीक्षा 20 मार्च 2016 ( पेपर न- 1 ) और 5 जून 2016 ( पेपर - 2 ) को होगी। पेपर न - 1 लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर दो घंटे का होगा। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काट लिया जाएगा। पेपर नं- 1 हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। 

पेपर न - 2, जो कि 05 जून, 2016 को है, में इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे। ये पेपर भी ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काट लिया जाएगा।

आवेदन
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है जिसे करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2016 है। पार्ट I परीक्षा की रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 2 फरवरी, 2016 है। जबकि पार्ट 2 की रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 5 फरवरी, 2016 है। 

उम्मीदवार आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए ssc.nic.in पर लॉग इन करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Police Sub Inspector Job, Sub Inspector Vacancy, Sub Inspector Job, SSC Recruitment, Recruitment Of Sub Inspector, Job In Delhi Police, Capf, Assistant Sub Inspector, Job For Graduates, सरकारी नौकरी, जॉब, सीआईएसएफ, सीएपीएफ, सब इंस्पेक्टर, दिल्ली पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com