विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

SSC CHSL Exam 2015: डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए रिवाइज्ड रिजल्ट जारी

SSC CHSL Exam 2015: डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए रिवाइज्ड रिजल्ट जारी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 'कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टायर II परीक्षा 2015 (डाटा एंट्री ऑपरेटर पद)' का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है. इससे पहले एसएससी ने 29 दिसंबर, 2016 को CHSL Examination, 2015-Tier II का रिजल्ट जारी किया था जिसमें पेपर-II में तय कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर डेस्ट (DEST) के 6446 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था. अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस के मुताबिक अब आयोग ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए डेस्ट (DEST) के लिए क्वालिफाई करने वाले अतिरिक्ति उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली है. ये लिस्ट पेपर-I और पेपर-II (डिस्क्रिप्टिव पेपर) में मिले कुल प्राप्तांक के आधार पर निकाली गई है. 

रिवाइज्ड कट-ऑफ के मुताबिक डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए होने वाले स्किल टेस्ट के लिए 24,417 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. DEST के लिए इसमें 17,971 उम्मीदवारों को और शामिल किया गया है. 

यूं देखें रिवाइज्ड रिजल्ट 
- एसएससी की आधिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट पर खुलते ही होमपेज पर दिख रहे ‘COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL (10+2) EXAMINATION,2015-LIST OF ADDITIONAL CANDIDATES QUALIFIED FOR APPEARING IN DEST FOR THE POST OF THE DEO’ के लिंक पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर आप पेपर नं-2 के मार्क्स और चयनित अतिरिक्त उम्मीदवारों के नाम देख सकते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SSC CHSL Revised Results, SSC CHSL 2015 Tier II Exam, SSC, SSC Result, CHSL Result, एसएससी, कर्मचारी चयन आयोग, सीएचएसएल टायर II परीक्षा 2015, एसएससी सीएचएसएल 2015 एग्जामिनेशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com