SEBI Grade A Phase 1 Result 2021: द सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने Grade A भर्ती परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in. पर जा सकते हैं. SEBI ने 17 जनवरी 2021 को SEBI ग्रेड A चरण 1 परीक्षा 2020-21 का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था.
परीक्षा Grade A (सामान्य, कानूनी, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, अनुसंधान और आधिकारिक भाषा धाराओं) में अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है.
SEBI Grade A Phase 1 Result 2021: जानें- कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- "Career" टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3- "SEBI Recruitment Exercise for Officer Grade A (Assistant Manager) 2020 - Results of Phase I online exam held on January 17, 2021" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
चयन का तरीका एक तीन-चरण की प्रक्रिया यानी चरण I (100 अंकों के प्रत्येक के दो पेपरों से युक्त ऑन-लाइन स्क्रीनिंग परीक्षा), द्वितीय चरण (प्रत्येक 100 अंकों के दो पत्रों से युक्त ऑन-लाइन परीक्षा) और चरण III (इंटरव्यू) ) है.
SEBI Grade A Phase II Exam 2020-21: डिटेल्स
शेड्यूल के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के द्वितीय चरण का पेपर 1 27 फरवरी, 2021 को अन्य धाराओं के साथ आयोजित किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के चरण I को स्पष्ट करने वाले उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 और चरण II के पेपर 2 के लिए अलग-अलग कॉल लेटर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम (कोडिंग परीक्षण) के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा का पेपर 2 मार्च 1421 को इन शहरों में आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं