हरियाणा के छात्रों को स्कूल जाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि हरियाणा में सभी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. लेकिन तब तक स्कूल परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा.
मुंबई में 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. मुंबई में COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. मुंबई में स्कूल पहले 23 नवंबर को फिर से खुलने वाले थे, लेकिन अब सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं