Maharashtra School Reopening: कोरोना वायरस के कारण बंद किए गए स्कूलों को महाराष्ट्र सरकार फिर से खोलने जा रही है. महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि राज्य में कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के स्कूलों को फिर खोला जा रहा है. 24 जनवरी से ऑफलाइन कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी. मुंबई में भी 24 जनवरी से स्कूलों को खोल दिया जाएगा. हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य सरकार अगले 10-15 दिनों में राज्य भर में शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लेगी. वहीं आज ये फैसला ले लिया गया है.
बता दें कि कोविड के मामलों में वृद्धि होने के कारण महाराष्ट्र सरकार ने 8 जनवरी को राज्य स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. सरकार ने 15 फरवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था. जबकि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई में 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया था. नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा था कि मुंबई में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी विद्यालय 31 जनवरी तक बंद रहेंगे.
हालांकि अब राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. जिसके चलते स्कूलों को खोला जा रहा है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43,697 मामले सामने आए हैं. वहीं महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6032 नए मरीज सामने आए हैं. मुंबई में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31,856 है. पिछले 24 घंटों में 60,291 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी रेट 10% है. मुंबई में मंगलवार को 6,149 केस आए थे, इस संख्या में बुधवार को कुछ कमी आई है. मंगलवार को 47,700 टेस्ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 12.89% था. मुंबई में कोरोना के कारण अब तक कुल 16,488 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में राज्य में कोविड-19 से 49 मरीजों की मौत हुई हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र में 23,93,704 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं और 3,200 संक्रमित संस्थागत पृथक-वास में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं