राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ठंड को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बरेली के जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को 28 तारीख तक बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा कानपुर में 26 दिसंबर यानी आज के दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है. सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने 26 दिसंबर से अग्रिम आदेश तक सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के निर्देश दिए हैं.
एएनआई यूपी के ट्वीट के मुताबिक बुलंदशहर जिला प्रशासन ने गिरते तापमान और शीत लहर को ध्यान में रखते हुए 26 और 27 दिसंबर को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है.
Bulandshahr District Administration: Holidays have been declared on December 26 and 27 in all the schools and colleges of the district, in view of cold wave and drop in temperature.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
यूपी के सीतापुर में ठंड के चलते सभी स्कूलों और कॉलेजों में 26, 27 और 28 दिसंबर को छुट्टी कर दी गई है. वहीं, बागपत में भी ठंड के कारण 26 और 27 दिसंबर को अवकाश की घोषण का गई.
Sitapur District Administration: Holidays have been declared on December 26, 27 and 28 in all the schools and colleges of the district, owing to cold weather.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार भीषण ठंड रही. सुबह 5.4 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं