राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. गिरते तापमान के साथ यहां कोहरा और शीतलहर जारी है. सर्दी को ध्यान में रखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. ठड़ के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने शीत लहर को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को आगामी 2 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है.
वहीं, गाजियाबाद जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 11वीं तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. कुछ स्कूलों में पहले से ही शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए हैं और उनमें पहले से ही एक जनवरी तक छुट्टी है.
इसके अलावा आगरा जिला प्रशासन ने भी सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, हरियाणा में तो राज्य के सभी स्कूल अब 15 दिसंबर तक बंद रहेंगे. हरियाणा में रविवार को भीषण ठंड के मद्देनजर सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.
इसके बाद, एक से 15 जनवरी, 2020 के बीच सर्दी की छुट्टियों के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में अब स्कूल सीधा 16 जनवरी को खुलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं