विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2020

कर्नाटक: 1 जनवरी से खुलेंगे 10वीं-12वीं के लिए स्कूल, जानिए डिटेल

School Reopening: कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने सोमवार को घोषणा करके जानकारी दी कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 1 जनवरी 2021 से शुरू होंगी.

कर्नाटक: 1 जनवरी से खुलेंगे 10वीं-12वीं के लिए स्कूल, जानिए डिटेल
कर्नाटक: 1 जनवरी से खुलेंगे 10वीं-12वीं के लिए स्कूल.

School Reopening: कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने सोमवार को घोषणा करके जानकारी दी कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 1 जनवरी 2021 से शुरू होंगी. राज्य ने इससे पहले कक्षा 10वीं के लिए नियमित कक्षाएं, दूसरी प्री-यूनिवर्सिटी और सरकारी स्कूल के लिए विद्यागम्मा कार्यक्रम 1 जनवरी से कक्षा 6 से कक्षा 9वीं तक के छात्रों के लिए फिर से खोलने का फैसला किया था. 

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, "1 जनवरी से, कक्षाएं फिर से शुरू होंगी. अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन 1 जनवरी से हमने जिस प्रोग्राम की योजना बनाई है वह आगे बढ़ेगा.”

विद्यागामा योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा को उन छात्रों तक पहुंचाना है, जो विभिन्न कारणों से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले सकते हैं.

कुमार ने बताया कि नियमित कक्षाओं में भाग लेने के लिए कोई कठिन नियम नहीं होंगे. इसके अलावा, उन्होंने कहा, "अगर माता-पिता और छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में कंफर्टेबल हैं तो वे घर से पढ़ाई कर सकते हैं."

मंत्री ने कहा कि उनका विभाग तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com