
SCERT Odisha Result 2018 घोषित, आवेदक देख सकते हैं अपना परिणाम.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो लाख से ज्यादा लोगों ने किया था आवेदन
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं परिणाम
राज्य के 84 इंस्टीट्यूट में मिलेगा सफल आवेदकों को दाखिला
यह भी पढ़ें: Periyar University Result 2018: PRIDE Exam के परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
ऐसे देखें अपना परिणाम- इन कोर्स के लिए परीक्षा में शामिल हुए आवेदक अपना परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट scert.samsodisha.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज पर रिजल्ट का एक लिंक दिखेगा. इस लिंक पर जाते ही आपको टीचर ट्रेनिंग कोर्स का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद आपसे आपका स्ट्रीम पूछा जाएगा. आप स्ट्रीम की जगह अपना एप्लीकेशन नंबर भी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT-JEE में आनंद कुमार के 'सुपर 30' का जलवा बरकरार, 26 छात्र हुए सफल
इतनी जानकारी देने के बाद आपके सामने आपका परिणाम खुलकर आ जाएगा. गौरतलब है कि विभिन्न टीजर एजुकेशन कोर्स के लिए इस साल मई में नोटिफाइ किया गया था.जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम समय सीमा जुलाई तक थी. SCERT ने जिन डिप्लोमा कोर्स के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं उनमें Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.), Bachelor in Higher Education (B.H.Ed.), Bachelor in Education (B.Ed.), Bachelor in Physical Education (B.P.Ed.), Masters in Education (M.Ed.) और MPhil (Education) शामिल हैं.
VIDEO: 10वीं और 12वीें का परिणाम घोषित.
इस बात का रखें ख्याल- SCERT Odisha की आधिकारिक वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर होने की वजह से फिलहाल यह साइट कई जगहों पर नहीं खुल रही हैं. ऐसे में अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है और आप चाहते हैं कि आप अपना परिणाम देख सकें तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. अगर आपको को भी साइट पर साइट नॉट फाउंड दिख रहा है तो आप कुछ देर प्रयास न करें. लगातार प्रयास करने की वजह से साइट हैंग होने का खतरा ज्यादा होता है. आपको चाहिए आप कुछ देर के बाद दोबारा कोशिश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं