विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

Job: SBI में अफसर बनने का अवसर, ग्रेजुएट्स के लिए PO के पद पर निकलीं 2200 वैकेंसी

Job: SBI में अफसर बनने का अवसर, ग्रेजुएट्स के लिए PO के पद पर निकलीं 2200 वैकेंसी
ग्रेजुएट्स के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई ) में अफसर बनाने का शानदार मौका। एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए 2200 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें एससी कैटेगरी के लिए 351, एसटी के लिए 231, ओबीसी के लिए 590 पद आरक्षित हैं। 1028 पद अनारक्षित हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई, 2016 है। 

शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो। 
- बैचलर फाइनल ईयर के छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन वह यह ध्यान रखें कि अगर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें इस बात के प्रमाणपत्र दिखाने होंगे कि उन्होंने ग्रेजुएशन 31 अगस्त 2016 से पहले पास कर ली थी। 

आयु संबंधी योग्यता 
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2016 से की जाएगी। यानी उसका जन्म 2 अप्रैल 1986 से पहले और 1 अप्रैल, 1995 के बाद नहीं होना चाहिए।

सैलरी
इस पोस्ट के लिए बैंक द्वारा पे स्केल 27620-42020 रुपए तय किया गया है। इसमें 4 एडवांस इंक्रीमेंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्रेड पे अलग से दिया जाएगा।
वेतनमान : 23700-980/7-30560-1145/2-32850-1310/7-42020
पीओ को डीए, एचआरए/लीज/रेंटर, सीसीए, मेडिकल व अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा। 
पोस्टिंग व अन्य कुछ बातों के आधार पर सालाना कम से कम 7.55 लाख से अधिकतम 12.93 लाख तक का पैकेज होगा। 
परीक्षा व चयन प्रक्रिया
परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा - प्री और मेन। प्री में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। और मेन एग्जाम में पास होने वालों को ही ग्रुप-डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

पहले चरण यानी प्री एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें इंग्लिश से 30, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 35 और रीजनिंग से 35 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी।

इस तरह बनेगी फाइनल मेरिट लिस्ट 
फाइनल मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम और जीडी व इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। इसमें प्री एग्जाम के मार्क्स शामिल नहीं किए जाएंगे। 

यूं करें आवेदन
अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अशक्तों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है लेकिन उन्हें केवल 100 रुपये बतौर इंटिमेशन चार्ज देने होंगे। शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है। 

उम्मीदवार और अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए www.sbi.co.in पर लॉग इन करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
Job: SBI में अफसर बनने का अवसर, ग्रेजुएट्स के लिए PO के पद पर निकलीं 2200 वैकेंसी
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com