विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

SBI PO Preliminary Exam 2017 का रिजल्ट घोषित, देखने के लिए क्लिक करें

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले छात्र ही SBI PO 2017 मुख्य परीक्षा में हिस्‍सा ले पाएंगे. SBI PO की प्रारंभिक परीक्षा में हिस्‍सा लेने वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए अपना रिजल्‍ट चैक कर सकते हैं.

SBI PO Preliminary Exam 2017 का रिजल्ट घोषित, देखने के लिए क्लिक करें
SBI PO Result 2017 का आयोजन कई भागों में किया था.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. एसबीआई ने पीओ 217 की प्रारंभिक परीक्षा कई सत्रों में 29, 30 अप्रैल और 6, 7 मई को आयोजित की थी. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले छात्र ही एसबीआई पीओ 2017 मुख्य परीक्षा में हिस्‍सा ले पाएंगे. एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में हिस्‍सा लेने वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए अपना रिजल्‍ट चैक कर सकते हैं.

ऐसे करें रिजल्‍ट चैक

Step one: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ऑफिशियल बेवसाइट website: sbi.co.in पर जाएं.
Step two: अब Latest Announcement tab पर क्लिक करें.
Step three: अब SBI Po recruitment preliminary exam पर जाएं.
Step four: अपना रोल नम्‍बर /रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्‍योरिटी कोड डालने के बाद सब्‍मिट का बटन दबाएं.

अपना परिणाम देखें और यदि संभव हो इसका पिंटआऊट ले लें. रिजल्‍ट में सेक्‍शन वाइट अंक और ऑवरऑल अंक दिए गए होंगे.

मैन एग्‍जाम कम्‍प्‍यूटर बेस होगा और यह 4 जनू 2017 को होगा. इसमें ऑब्‍जेक्टिव टाइप सवालों के साथ-साथ वर्णनात्मक पेपर भी होगा. मैन एग्‍जाम का रिजल्‍ट 19 जून 2017 को आएगा. इस एग्‍जाम को पास करने के बाद उम्‍मीदवार को इंटरव्‍यू से गुजरना होगा.

इस साल एसबीआई कुल 2313 पीओ की भर्ती करेगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली बम्‍पर भर्तियां, जल्‍द करें आवेदन
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com