विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2018

Sardar Vallabhbhai Patel: जानिए वल्लभ भाई पटेल के 'सरदार' बनने की कहानी

Sardar Patel का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. Sardar Patel आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे. हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती मनाई जाती है.

Sardar Vallabhbhai Patel: जानिए वल्लभ भाई पटेल के 'सरदार' बनने की कहानी
Sardar Patel Birth Anniversary: हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती मनाई जाती है.
नई दिल्ली: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे. सरदार पटेल का जन्म (Sardar Patel Birthday) 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. हर साल 31 अक्टूबर (31 October) को सरदार पटेल की जयंती मनाई जाती है. पटेल जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. देश की आजादी में वल्लभ भाई पटेल का बेहद खास योगदान है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि कैसे मिली. साल 1928 में गुजरात में बारडोली सत्याग्रह हुआ जिसका नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया. यह प्रमुख किसान आंदोलन था. उस समय प्रांतीय सरकार किसानों से भारी लगान वसूल रही थी. सरकार ने लगान में 30 फीसदी वृद्धि कर दी थी. जिसके चलते किसान बेहद परेशान थे. वल्लभ भाई पटेल (Sardar Patel) ने सरकार की मनमानी का कड़ा विरोध किया. सरकार ने इस आंदोलन को कुचलने की कोशिश में कई कठोर कदम उठाए. लेकिन अंत में विवश होकर सरकार को पटेल के आगे झुकना पड़ा और किसानों की मांगे पूरी करनी पड़ी. दो अधिकारियों की जांच के बाद लगान 30 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया गया. बारडोली सत्याग्रह की सफलता के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि दी.

सरदार पटेल ने किया था 562 देशी रियासतों का एकीकरण
देश आजादी से पहले अलग-अलग रियासतों में बटा हुआ था. लौहपुरुष सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) ने 562 रियासतों का भारत में विलय करवाया था. भारत का जो नक्शा ब्रिटिश शासन में खींचा गया था, उसकी 40 प्रतिशत भूमि इन देशी रियासतों के पास थी. आजादी के बाद इन रियासतों को भारत या पाकिस्तान में विलय या फिर स्वतंत्र रहने का विकल्प दिया गया था. सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai) ने अपनी दूरदर्शिता, चतुराई और डिप्लोमेसी की बदौलत इन रियासतों का भारत में विलय करवाया था.

हैदराबाद के निजाम को यूं सिखाया था सबक
हैदराबाद के निजाम उस्मान अली खान आसिफ ने स्वतंत्र रहने का फैसला किया. निजाम ने फैसला किया कि वे न तो भारत और न ही पाकिस्तान में शामिल होंगे. सरदार पटेल ने हैदराबाद के निजाम को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन पोलो चलाया. साल 1948 में चलाया गया ऑपरेशन पोलो एक गुप्त ऑपरेशन था. इस ऑपरेशन के जरिए निजाम उस्मान अली खान आसिफ को सत्ता से अपदस्त कर दिया गया और हैदराबाद को भारत का हिस्सा बना लिया गया.

अन्य खबरें
Sardar Patel: सरदार वल्लभ भाई पटेल के ये 10 विचार आज भी रगों में भर देते हैं जोश
80 फुट के पैर, 70 फुट के हाथ, ऊंचाई 600 फुट - सरदार पटेल की दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com